आनणा देवनारायण श्री विष्णु नव कुंड आत्मक महायज्ञ की तैयारी बैठक आयोजित

0
712

संवाददाता भीलवाड़ा। भगवान श्री आनणा देवनारायण मन्दिर बिलिया प्रांगण में आगामी दिनांक 15 मार्च से 21 मार्च तक श्री श्री 108 श्री खंडेश्वर जी महाराज दाता पायरा की सद् प्रेरणा और श्री श्री 108 श्री चेतन दास जी महाराज के सानिध्य में विश्व शांति और कोरोना महामारी के शीघ्र निवारण की कामना हेतु सप्त दिवसीय श्री नव कुंडात्मक श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन होगा। जिसकी तैयारी हेतु रविवार शाम को श्री आनणा देवनारायण मंदिर बिलिया पर यज्ञ समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आसपास के करीब एक दर्जन गांवों के भक्तों ने भाग लिया व यज्ञ के सफल आयोजन हेतु अपने सुझाव रखे। महायज्ञ की व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें जल वितरण कमेटी,स्वच्छता कमेटी, भोजन व्यवस्था हेतु प्रत्येक दिन के हिसाब से अलग-अलग गांव की जिम्मेदारी तय की गई।जो क्रमशः प्रथम दिवस से बिलिया, खामोर, सारांश, घरटा ,आमली कालू सिंह, सूरजपुरा व अंतिम दिवस समस्त गांवों की जिम्मेदारी रहेगी। महायज्ञ में प्रथम दिवस 101 गांव की हरि बोल प्रभात फेरी व 101 कलशों की कलश यात्रा भी होगी। भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 12से 3बजे तक होगा। इसी प्रकार नागौर की प्रसिद्ध मंडली द्वारा रामलीला का मंचन प्रत्येक दिन रात्रि 8 से 11:15 बजे तक होगा। यज्ञ की विभिन्न बोलियां भी लगाई गई जिसमें प्रधान कुंड के यजमान की बोली 61000 विक्रम सिंह राठोर खामोर की चल रही है। यज्ञ मंडप में जोड़ें द्वारा घृत की आहुति के लिए 1100 रुपए शाकिल्य के 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया। साथ ही कमेटी ने निर्णय लिया कि इस आयोजन में कोरोना की गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष देवराज सिंह राठौड़ ने सभी भक्तों से तन मन धन से सहयोग कर इस यज्ञ को सफल बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।