किसान संगोष्टि का आयोजन

0
272
हनुमानगढ़ । राजस्थान  स्टेट सीड्स कारपोरेशन की तरफ से अमरपुरा खेड़ी के 11 एचएमएच क्षेत्र में किसान संगोष्टि का आयोजन सुरेन्द्र सिंह शेखावत के खेत मे किया गया, जिसमें करनाल के गेहू रिसर्ज सेंटर से प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश कुमार,डॉ. सी. एन. मिश्रा, डॉ. अमित कुमार शर्मा.हनुमानगढ़ के कृषि डिप्टी डायरेक्टर दाना राम गोदारा व अन्य कृषि विभाग के अधिकारी, राजस्थान राज्य सीड्स कारपोरेशन के संयंत्र प्रबंधक प्रणय कुमार, आकांक्षा राजावत उपनिदेशक बीज प्रमाणीकरण संस्था,आत्मा राम गोदारा उपपरियोजन निर्देशक आत्मा,स्वर्ण सिंग ,राम लाल गोदारा,सुभाष सर्वा,गुरसेवक सिंह, कृषि अधिकारी  व क्षेत्र के किसान शामिल हुए । प्रधान वैज्ञानिकों ने गेंहु कि किस्मं 9 बी डब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 303 व डीबीडब्ल्यू की किस्म के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि यह किस्म में प्रोटीन के क्षेत्र में अग्रणीय  है, इनसे किसानों की आमदनी बढ़ेगी,डिप्टी डारेक्टर दाना राम  गोदारा ने किसानों को भूमि सुधार की तरफ अग्रसर होने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा तथा भूमि की उर्वरता शक्ति व जलसरक्षण पर जोर दिया । किसानों ने भी वैज्ञानिकों से खेती से संबंधित प्रश्न पूछे । कृषि विज्ञान गेहूं की फसल के प्रदर्शन क्षेत्र को देखकर खुशी जाहिर की । इस मौके पर किसान मोर्चा के अध्य क्ष भगवान सिंह खुड़ी,असलम अली अध्यक्ष जल उपयोगिता संगम,सुरेंद्र सिंह सरवड़ी, हनुमान सिंह, अजीत सिंह, केवल कृष्ण कठपाल, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, पाल सिंह, सुखा सिंह बग्गा, दलपत सिंह, सुरजन सिंह, प्रताप सिंह, वली मोहम्मद, ओम भादू, नत्थू सिंह, शंभू सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।