कालियास में पूर्व छात्र मिलन, भामाशाह सम्मान व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

0
259

भीलवाड़ा जिले में कालियास को विकसित पंचायत बनाने में नवग्रह आश्रम सहयोग करेगा

संवाददाता भीलवाड़ा- भीलवाड़ा जिले के कालियास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र मिलन व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। सरपंच शक्तिसिंह चुंडावत, पूर्व एसडीआई कानसिंह चुंडावत, श्रीनवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चोधरी, भीलवाड़ा के सहायक आयुक्त मनफूलसिंह चोधरी, उपसरपंच देवकरण जाट, प्रधानाचार्य विमलादेवी की मौजूदगी में आयोजित हुआ। इस मौके पर विद्यालय विकास के लिए भी आश्रम की ओर से 61 हजार रू का आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।
प्रधानाचार्य विमला देवी ने सभी का स्वागत करते हुए विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कालिया विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने यहां से अध्ययन करने के उपरांत आज विभिन्न पदों व सेवा क्षेत्र में देश व दुनियां में कालियास को गोरान्वित किया है। उन सभी विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए आज स्वयं विद्यालय गौरान्वित हो रहा है।
जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष व सरपंच शक्तिसिंह ने पंचायत की ओर से विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों व ग्रामीणों के सहयोग से ग्राम पंचायत कालियास को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का कार्य प्रांरभ होगा। हमारी पंचायत आदर्श होगी। पंचायत में स्वच्छता अभियान, स्वच्छ जल, अच्छी शिक्षा के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सभी से पंचायत के विकास में सकारात्मक सहयोग का आव्हान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।