फेसबुक के इस नये फीचर के जरिये चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो

0
342
फेसबुक यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि अब वो चैटिंग के साथ वीडियो का भी मजा ले सकते है। अब अगर आपका कोई दोस्त चैटिंग से आपको पक्का रहा हो तो आप तुरंत वीडियो का मजा ले सकते है। दरअसल ये कमाल आपको मैसेंजर एप्प के रिए मिलेगा। मैसेंजर एप ने हाल ही में एक नया इंस्टैंट वीडियो फीचर लांच किया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इंस्टैंट वीडियो के जरिये लोग मैसेंजर में रियल टाइम वीडियो ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे। नये मैसेंजर अपडेट के साथ यह फीचर जुड़ जायेगा। इसके बाद वीडियो आइकन के जरिये लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं।
ऐसे करता है यह काम- 
इसके लिए आपके और जिन्हें आप मैसेज कर रहे हैं दोनों के पास लेटेस्ट वर्जन का फेसबुक मैसेंजर होना जरूरी है। यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए है। जब दो लोग मैसेंजर के जरिये बात कर रहे हैं तो टॉप राइट कॉर्नर में एक वीडियो आइकन दिखेगा। ऑडियो सेटिंग्स से ऑफ किया रहता है जिसे आप बाद में ऑन कर सकते हैं।
क्लिक करते ही आपका वीडियो टेक्स्ट कनवर्सेशन के बीच में तैरता हुए दिखेगा। यानी बात करते करते अपने दोस्तों के भेजे हुए वीडियो भी देख सकते हैं।