जिले को जिले का स्वरूप देने की दिशा देने के उद्देश्य से किया जाएगा कार्य-सभापति 

0
225
स्कूल प्रबंधन से समझाइश कर सूरतगढ़ रोड की चौड़ाई बड़ाने का किया जा रहा है कार्य

हनुमानगढ़।नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के प्रयासों से जिला मुख्यालय पर स्थित दुर्घटनाग्रस्त सम्भावित क्षेत्रो को चिन्हित कर मुख्य मार्गो को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में बुधवार सभापति गणेशराज बंसल ने पीलीबंगा सूरतगढ मार्ग पर माता बचनी देवी हॉस्पिटल के सामने स्थित खतरनाक मोड़ को चौड़ा करने के लिए राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय के अधिकारियों से समझाइश करते हुए स्कूल की चारदीवारी को थोड़ा पीछे खिसकाकर आमजन को राहत देने का कार्य किया।सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि उक्त चौराहा खतरनाक एक्ससीडेंट जॉन की श्रेणी में आता था जिसे स्कूल प्रशासन से  समझाइश करते शहर हित मे चौड़ा करने के लिए समझाइश की गई।बंसल ने बताया कि इस रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निर्माण कमेटी अध्यक्ष व स्थानिया वार्ड पार्षद सुमित रिणवा द्वारा गत कई वर्षों से प्रयास किये जा रहे थे   और इन प्रयासों को आज स्कूल प्रबंधन से समझाइश कर अमलीजामा पहनाया गया है।बंसल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बाउंड्री वाल पीछे करने से सड़क की चौड़ाई लगभग 25 फुट  बढ़ जाएगी और चोड़ाई कम होने से होने वाले हादसों को रोना जा सकेगा।नगरपरिषद के अधिशासी अभियंता सुभाष बंसल ने बताया कि शहर के एक्ससीडेंट जॉन जो क्षेत्र है जहां हर समय हादसों की आशंका बनी रहती है को चौड़ा करने के लिए सभापति गणेशराज बंसल द्वारा सम्बन्धित लोगो से समझाइश कर चोडा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पूर्व में नारंग होटल के पास स्थित एसबीआई बैंक की बिल्डिंग मालिक से समझाइश कर बैंक की चारदीवारी को पीछे कर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर हादसों को न्योता देने वाले मुख्य मार्ग की चौड़ाई बढ़ाई गई और इसी तरह से गांधीनगर अंडर पास के मोड़ की भी सम्बंधित मकान मालिक से समझाइश कर हादसों को न्योता देने वाले मोड़ की भी चोड़ाई बढ़ाने का कार्य गणेशराज बंसल द्वारा किया गया।सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि लगभग 27 वर्ष पूर्व बने हनुमानगढ़ ज़िले को जो कि अभी तक कस्बा दिखलायी देता हैं को वास्तव में जिले का स्वरूप देने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।