300 काबरा परिवारो ने धूमधाम से मनाया कुलदेवी का वार्षिकोत्सव

0
181

सांस्कृतिक आयोजन के साथ किया मेधावी छात्र छात्राओं एवं वयोवृद्ध सदस्यो का सम्मान

संवाददाता भीलवाड़ा। काबरा परिवार की कुल देवी सुष्माद् माता जी का वार्षिकोत्सव रविवार को आजाद नगर रामधाम के पीछे स्थित काशीपुरी वकील काॅलोनी माहेश्वरी भवन मे धूमधाम से मनाया गया । कोरोना संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए इस वर्ष मूलतः कुचेरा (नागौर) मे स्थित काबरा परिवार की कुल देवी सुष्माद् माता जी का वार्षिकोत्सव आयोजन भीलवाडा के सभी काबरा परिवारो का सामूहिक स्नेह मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह मे शहर के 300 से भी ज्यादा परिवारो ने अपना योगदान दिया ।
आयोजन की शुरूआत सभी सदस्यो द्वारा कुल देवी को चूंदडी ओढाकर की गई तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के अंतर्गत प्रसिद्ध भजन गायिका मधु काबरा ने माता जी के भजनों की एक से बढकर एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर महिलाओं एवं बच्चों सहित सभी सदस्यो को नाचने पर मजबूर कर दिया । सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे अव्वल रहे काबरा परिवार के छात्र छात्राओं जिनमे सी ए फाऊंडेशन परीक्षा मे उत्तीर्ण कृतिका काबरा , अमन काबरा सी ए इंटर परीक्षा मे उत्तीर्ण अंजली काबरा, खुशी काबरा , मानस काबरा , सी एस फाऊंडेशन परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाली स्फूर्ति काबरा को तथा सी ए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र अंकुर काबरा ,तथा नेहा काबरा को ब्रेन पोईंट काॅमर्स क्लासेस के संचालक सी ए ललित काबरा एवं अल्पना काबरा द्वारा मोमेन्टो ,प्रशस्ति पत्र देने के साथ ही माला पहनाकर सम्मानित किया गया इसी के साथ काबरा परिवार के सभी वयोवृद्ध सदस्यो को आयोजक बंधुओं द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। काबरा परिवार द्वारा आयोजित इस वार्षिकोत्सव मे सभी परिवारो ने सामूहिक रूप से अन्न को झूठा नही छोडने के साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संकल्प लिया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।