न्यायिक अधिकारियों के आवासों का शिलान्यास

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका भवन के पीछे शाहपुरा के न्यायिक अधिकारियों के राजकीय आवासों का शिलान्यास आज वैदिक मंत्रोचार के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली ने शिलान्यास किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया।
आरएसआरडीसी प्रोजेक्ट के तहत शाहपुरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के राजकीय आवासों का निर्माण होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली व भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार का शाहपुरा पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। दोनों अधिकारियों ने आवासों के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तो समूचा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शाहपुरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इस मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं का स्वागत किया तथा कहा कि इससे न्यायिक अधिकारियों को सुविधा होगी। विद्वान पंडितों ने शिला पूजन कराके शिलान्यास का कार्य वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया। आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरूण शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए शाहपुरा में बनने वाले आवासों की जानकारी दी तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रप्रकाश श्रीमाली व भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विनीत कुमार के अलावा शाहपुरा के एडीजे सुनील कुमार यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट रजनीश आर्य, भीलवाड़ा के राजकीय अधिवक्ता कुणाल ओझा, शाहपुरा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष संजय सिंह हाड़ा, पूर्व अध्यक्ष शिवराज कुमावत, शाहपुरा के राजकीय अधिवक्ता हितेश शर्मा,अनिल शर्मा, आशीष पालीवाल सहित अधिवक्तागण व न्यायिक स्टाफ व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।