अजमेर-सियालदह ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत और 48 घायल

0
379

कानपुर देहात के पास बुधवार सुबह 12988 अजमेर-सियालदह ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 48 लोगों के जख्मी होने की खबर है। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। ट्रेन के 2 डिब्बे नहर में भी गिर गए। बता दें कि कानपुर के पास पिछले एक महीने में यह दूसरा हादसा है। पुखरायां में 20 नवंबर को हुए हादसे में 145 लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि रूरा स्टेशन कानपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलवे के पीआरओ अनिल सेक्सेना ने बताया कि दो जनरल और बाकी स्लीपर डिब्बे हैं जो पटरी से उतरे हैं।

रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
  • सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा- “दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं रेक्स्यू और राहत काम कर नजर रख रहा हूं।”
  • “रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के ऑर्डर दिए गए हैं। जख्मी लोगों को मेडिकल फैसिलिटीज मुहैया कराई जा रही है।”
  • “हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।”
भारतीय रेल ने हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वह इस प्रकार हैं.
कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055