वाहन चालको की नेत्र जांच के लिए लगाया शिविर

0
318
सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक थाना में हुआ आयोजन
हनुमानगढ़। सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को टाउन स्थित ट्रेफिक थाना मेंनेत्र जाँच शिविर लगाया गया। शिविर मेंहरियाणा ऑप्टिकल से विनोद कुमार द्वारा ऑटो रिक्शा,ट्रेक्टर ट्राली,ट्रक,जीप कार चालकों की आँखों की निशुल्क जाँच की गयी और ए आर पथ लैब दवरा  में चालकों की शुगर जाँच भी निशुल्क की गयी। ट्रेफिक इंचार्ज अनिल चिंदा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक क निर्देशानुसार वाहन चालकों की आँखो की जाँच के लिए शिविर लगाया गया है जिससे की नजर की कमी से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।चिंदा ने बताया की शिविर में लघभग दो सौ वाहन चालकों की आँखों की जाँच की गयी और 18 चालकों को चश्मे निशुल्क उपलब्ध करवाए गए है। टीआई ने बताया कि एक माह तक लगातार चले सड़क सुरक्षा माह में जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,पम्पलेट वितरण,गुलाब का फूल देकर, रंगोली,पोस्टर,स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित कर आदि गतिविधियों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के प्रति जागरूक व् प्रेरित करने का प्रयास किया गया है 18 फरवरी गुरुवार को सड़क  सुरक्षा माह का समापन होगा। इस दौरान एएसआई जगमेंद्र सिंह,एचएम विजेंद्र शर्मा, एचसी रामकुमार सहारण,बूटा सिंह,पिरुमल, पवन कुमार,श्रीमती गुरविंदर कौर आदि ने शिवर संचालन में सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।