शाहपुरा में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने पदभार ग्रहण किया

0
182

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में नगर पालिका चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद मंगलवार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नगर पालिका परिसर में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी द्वारा विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां दी गई। तत्पश्चात अभिजीत मुहूर्त में 12:15 बजे पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कैलाश मेघवाल, सांसद सुभाष बहेडिया, पूर्व राजपरिवार के जयराज सिंह, पूर्व सांसद राजाधिराज बनेड़ा हेमेंद्र सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। पदभार ग्रहण के दौरान उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष रघुनंदन सोनी को फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान भाजपा भारत माता सहित विभिन्न नेताओं के जयकारे लगे पूरा वातावरण भाजपा में हो गया इससे पूर्व त्रिमूर्ति चौराहा पर पालिका अध्यक्ष सोनीे का पार्षदों ने स्वागत किया महलों का चौक में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, सांसद सुभाष चंद्र बहेडिया, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, शिवलाल डीडवानिया, पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह बनेडा, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा प्रधान देवी जाट, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर आदि मंचासीन थे समारोह की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत किया गया सभी पार्षदों का स्वागत हुआ। पालिका में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद अब कस्बे केऔर तेजी से विकास की उम्मीद बंधी है उपप्रधान जनक कंवर राणावत, उपाध्यक्ष राजी देवी धाकड़, पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बालूराम कुमावत, नगर महामंत्री एवं चुनाव संयोजक राजेश पारीक, जिला मंत्री तारा चाष्टा, एस सी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादुराम खटीक, खुशीराम आचार्य, पूर्व पार्षद प्रवीण सोनी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़, युवा नेता जितेंद्र सेन, एस सी मोर्चा नगर महामंत्री निखिल जीनगर, एस टी मोर्चा नगर अध्यक्ष लादूलाल भील सहित भाजपा के पार्षद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।