सामूहिक भावना से होगा समाज का विकास: आर पी सिंह

0
258

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के गजाधर मानसिंह का होटल में मेघवाल (मेघवंशी )समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आरपी सिंह (रीटा.आईपीएस) ने भाग लिया । इस दौरान मीटिंग को संबोधित करते हुए आरपी सिंह ने कहा कि समाज में सामूहिक भावना का विकास हो सामूहिक भावना विकसित होने के बाद ही समाज का विकास होगा , मैने काफी सालो तक प्रशासनिक सेवाएं दी और हमेशा गरीब एवं पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किए , हमारा संगठन किसी भी जाति समाज या धर्म के खिलाफ नहीं है । हम हर संस्था और हर समाज को समानता की भावना को लेकर साथ चलेंगे ।
वहीं मेघवाल मेघवंशी समाज में चल रही रूढ़िवादी परंपराओं पर पाबंदी लगाने का आह्वान किया , वही वर्तमान की राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उच्च प्रशासनिक पदों पर दलित एवं बहुजन समाज के अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है । वही आरपी सिंह का सर्किट हाउस में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत हेतु गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गिरधारी लाल मेघवाल , गजाधर मानसिंहका होटल मालिक जगदीश मानसिंहका , दयाराम दिव्य , जिला परिषद सदस्य सुंदर मेघवाल , आमेसर सरपंच बाबूलाल मेघवंशी , पंचायत समिति सदस्य रूपलाल मेघवाल , भेरूलाल मेहरा ,पेमाराम मेघवंशी, केलास मेघवंशी ,विष्णु मेघवंशी , एडवोकेट दिनेश पहाड़िया, हरलाल मेघवंशी बराना सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।