हनुमानगढ़। लम्बे समय से शहरवासियों की मांग को ध्यान में रखते विधायक चैधरी विनोद कुमार ने शहर की जनता को एक बड़ी सौगात देते हुए 8 करोड़ की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कन्या स्कूल (मुख्य बाजार) से कल्याण भूमि (गांधीनगर) तक नवनिर्मित अण्डर पास का शुभारम्भ किया। इस मौके पर नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति नगरपरिषद अनिल खीचड़, नगरपरिषद के निर्माण समिति अध्यक्ष व पार्षद सुमित रिणवा, पार्षद कौरसिंह खोसा, हनुमानगढ़ संगम सेतु विकास समिति के संयोजक एवं पूर्व पार्षद गौरव जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय, पार्षद अंजना गौरव जैन, पार्षद रणजीत जगदीप सिंह, पार्षद अर्चित अग्रवाल, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, भूपेन्द्र चैधरी, मुश्ताक जोईया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता गुरनाम सिंह, अधिशाषी अभियन्ता अनिल अग्रवाल, महेन्द्र सिंह यादव, नगरपरिषद के अधिशाषी अभियन्ता सुभाष बंसल, उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के मण्डल अभियन्ता मनीष पदमावत, कार्यकारी एजेन्सी के प्रतिनिधि विमल गुप्ता व सार्वजनिक निर्माण विभाग हनुमानगढ़, नगरपरिषद हनुमानगढ़ व रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा वार्ड 48, 49, 50 के नागरिक तथा शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। हनुमानगढ़ संगम सेतु विकास समिति के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि इस अंडरपास के लिए पूर्ववर्ती सरकार भाजपा सरकार के समय से संघर्ष चला रहा था परंतु उनकी कमियों के कारण उक्त पुल का निर्माण संभव नहीं हो पाया और जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी और हनुमानगढ़ में विधायक चौधरी विनोद कुमार बने तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से हमारे आग्रह पर उक्त पुल का निर्माण शुरू करवा दिया। उन्होंने बताया कि यह पुल सेतु का कार्य करेगा और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने बताया कि शहरवासियों के लिये बीकानेर संम्भाग में सबसे लम्बे 300 मीटर तक का उक्त अण्डर पास बनाया गया है। उक्त पुल का शुभारंभ विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेश राज बंसल, हनुमानगढ़ संगम सेतु विकास समिति के संयोजक गौरव जैन सहित अन्य गणमान्य अतिथियो ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना के उपरान्त लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर व अण्डर पास के मुख्य द्वार पर फीता काटकर उक्त अण्डर पास आम जनता के लिए प्रारम्भ किया । हनुमानगढ़ संगम सेतु विकास समिति के संरक्षक अमानत राय जी दीवान ने लड्डू बांटकर खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर सूर्यवंशी स्र्पोर्टस एवंम विधा सेन्ट्रल स्कूल हनुमानगढ़ के बच्चो ने हाथ में गुब्बारे लेकर रोलर स्केटस पर उक्त अण्डर पास का सर्वप्रथम चक्कर लगाकर विधिवत रूप से इसे प्रारम्भ किया। उक्त अण्डर पास के निर्माण से हनुमानगढ़ टाउन व जंक्शन मुख्य बाजार में रहने वाली आम जनता को जिला कलैक्ट्रेट, कोर्ट व अन्य राजकीय विभागो में जाने के लिए तथा गांधीनगर, सेक्टर नं. 9, सिविल लाईन व आसपास के क्षेत्र में रहने वाली आम जनता को मुख्य बाजार जाने के लिए सीधा व सुगम रास्ता उपलब्ध होगा तथा उक्त क्षेत्र की मुख्य बाजार से दुरी कम होने से समय व ईधन की बचत होगी तथा चूना फाटक एवंम ढिल्लो काॅलोनी के पास ओवर ब्रिज के नजदीक निर्मित अण्डर पास पर यातायात का दवाब कम होगा। उक्त अण्डर पास की चैडाई 5.50 मीटर व उॅचाई 2.50 मीटर है जिससे होकर सभी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया व छोटे चार पहिया वाहन यथा कार, जीप इत्यादि आसानी से आ-जा सकते है।
उक्त अण्डर पास में से होकर गुजरने वाले वाहनो की सुरक्षा के दृष्टिगत नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा लोकार्पण से पूर्व इसमें लाईट की उचित व्यवस्था कर दी गई है। बारिश का पानी अण्डर पास में न भरे, इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पूरे अण्डर पास की अप्रोच को शैड लगाकर कवर किया गया है व दो वाटर हारवेस्टिग स्ट्रक्चर भी बनाये गये है। उक्त समारोह में विधायक हनुमानगढ़ व सभापति नगरपरिषद द्वारा एक माह की अवधि में संगरिया सड़क से अण्डर पास तक सी.सी. सड़क व अण्डर पास से पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाउस तक डामर सड़क निर्मित कर उस पर समुचित विधुतीकरण करवाने की भी घोषणा की गई।
उक्त अण्डर पास का निर्माण वर्ष 2018 में प्रारम्भ किया गया था एवंम फरवरी 2019 तक इसमें लगने वाले सभी 52 प्रीकास्ट बाॅक्स का निर्माण पूर्ण कर दिया गया था लेकिन रेलवे क्षेत्र में यूटिलिटि शिफ्टिंग हेतु रेलवे द्वारा मांगी गई 72.50 लाख की राशि का प्रावधान न होने के कारण उक्त बाॅक्स की लाॅन्चिग का कार्य लगभग 17 महिने संभव नही हो सका। तत्पश्चात उक्त कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के ब्रिज डिविजन के अधीन हस्तान्तरित करने के उपरान्त इसके अधिशाषी अभियन्ता अनिल अग्रवाल के विशेष प्रयासो द्वारा रेलवे, पी.डब्ल्यू.डी., नगरपरिषद व अन्य विभागो तथा संवेदक के मध्य समन्वय स्थापित कर 2 अगस्त 2020 को रेलवे यार्ड हनुमानगढ़ जंक्शन में 10 रेलवे लाईनो के नीचे उक्त बाॅक्स लाॅन्च किये गये।
जिसके उपरान्त कोरोना काल में राज्य सरकार व संवेदक की विपरीत वित्तिय परिस्थियो के उपरान्त भी संवेदक से समन्वय बनाकर विभाग द्वारा कार्य पूर्ण करवाया गया। लोकार्पण समारोह में सभी वक्ताओ ने उक्त अण्डर पास निर्माण पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए माननीय विधायक हनुमानगढ़, पी.डब्ल्यू.डी., नगरपरिषद व रेलवे के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए शहरवासियों को बधाई दी। इस मौके पर भीष्म प्रभाकर, जेपी शर्मा, मुकेश डूडी, गुरनेक तुर, रोहित अग्रवाल, प्रदीप परमार, विनय उपनेजा, अमरजीत तूर, अरुण खुराना बॉबी ,राजेंद्र स्वामी ,लकेशर सिंह ,डॉ प्रितपाल सिंह ,गजेंद्र गॉड ,कौशल तिवाडी, गुरपाल सिंह, अक्षय गोयल, राजपाल सोखल, अशोक सोनी, एडवोकेट बलविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश सहारण, संजय सोलंकी, उमेश पंवार सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।