आजादी से आज तक नहीं बनी संपर्क सड़क

0
191

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के बोरडा बावरिया से रामकुई तक की 3 किलोमीटर की संपर्क सड़क आजादी के बाद से आज तक नहीं बन पाई है। ग्रामीण सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि अभी हाल ही में 22 जनवरी को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जिले में 170 किलोमीटर की सड़कों को मंजूरी दी गई।जिसमें इस बार पुनः बोरडा बावरिया से रामकुई तक की 3 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 3 किलोमीटर की यह सड़क आजादी के बाद से आज तक नहीं बन पाई है। बारिश में इस सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक का कीचड़ जमा हो जाता है।गांव का संपर्क पूर्ण रूप से कट जाता है और गांव वालों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा सड़क को स्वीकृत कराया था मगर अभी तक निर्माण नहीं हो पाया है। गांव के कई युवा बडेसरा स्थिति टेक्सटाइल फैक्ट्री में नौकरी के लिए प्रतिदिन जाते हैं। बारिश के मौसम में उन्हें 6 किलोमीटर ज्यादा घूम कर शाहपुरा होकर फिर बडेसरा जाना पड़ता है।ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।