शाहपुरा एसडीएम को दिया ज्ञापन।

0
831

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड अधिकारी शाहपुरा को नवनिर्वाचित पार्षद स्वराज सिंह शेखावत ने जनता की परेशानियों को ले कर के लिए अलग-अलग विषयों पर प्रशासन के सामने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी
राजस्थान सरकार को ज्ञापन लेकर कोविड-19 में मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी के तहत जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न गेहूं चना वितरण सर्वे करवाया गया जिसमें चार लाख से अधिक पात्र परिवारों का चयन किया गया 3 माह पश्चात जनवरी 2021 में नगर निकाय के चुनाव का मध्य नजर रखते हुए कुछ परिवारों को वितरण करवाया गया । फरवरी से उक्त गेहूं चना वितरण पर रोक लगवा दी गई ।ज्ञापन देकर स्वराज सिंह शेखावत ने प्रशासन से कहा की अति आवश्यकता वाले परिवारों को उन्हें निरंतर हर माह गेहूं वितरण कराने का आदेश प्रदान करें।
जिलाधीश महोदय के नाम पत्र में पूर्व में स्वीकृत हुए प्रधानमंत्री आवास प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है ।लाभार्थी अपने पुराने मकानों को तोड़ दिए हैं ऐसे कुल 88 परिवार बी आई सी एवं 306 परिवार एएचएफ स्वीकृत मकान है। शेखावत ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जल्द कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों के खातों में राशि पहुंच सके ।इस हेतु प्रशासन जल्द जियो टैक जारी करावे की लाभार्थियों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिल सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।