आईस्लैण्ड पार्क बनेगा सुप्रसिद्ध सैल्फी प्ंवाईट: गणेशराज बंसल

0
191

 41 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आईस्लैण्ड पार्क में हैरिटेज लाईट का शुभारम्भ
हनुमानगढ़। प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही होती उसी तरह नगरपरिषद हनुमानगढ़ को पिछले एक वर्ष में सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में करवाये गये विकास कार्यो को बताने की आवश्यकता नही है। शहर के विकास व सौन्दर्यकरण की तरफ एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए शहर के ह्दय स्थल भगत सिंह चौक के पास लगभग 41 लाख की लागत से बनने वाले आईस्लैण्ड पार्क में हैरिटेज लाईट का उद्धाटन नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पार्षद कौर सिंह खौसा, व्यापारी अनिल कुमार बंसल, रामस्वरूप गोयल, मनोज गोयल, मोहित बंसल, सतीश गर्ग, कुलदीप सिंगला, जितेन्द्र छाबड़ा, परमानंद स्वामी, मोहित बलाडिया, वीरेंद्र गर्ग, राहुल गर्ग सहित शहरवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि शहर के ह्दय स्थल भगत सिंह चौक के पास आॅटो चालकों की भीड लगी रहती थी और उसी के पास कूड़े के ढेर लगा रहता था नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने एक शहर के सौन्दर्यकरण के लिये आईसलैण्ड पार्क का प्रोजेक्ट तैयार किया। उक्त पार्क में शहर के सौन्दर्यकरण के लिये हैरिटेज लाईट लगाई गई है और इसी की अगली कड़ी में राजस्थानी व पंजाबी संस्कृति से मिलते जुलती कलाकृतियां और अलग अलग तरह के अनेकों पेड़ पौधे लगाये जायेगे व उक्त आईसलैण्ड पार्क को सैल्फी प्वांईट की तरह डवलप करने के लिये स्टैचु भी लगाये जायेगे जिससे की शहर की सौन्दरता में चार चांद लगेगे। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुलभ करने के लिये उक्त आईसलैण्ड पार्क के पास ग्रिल लगाकर आॅटो खड़े किये जायेगे जिसमें एक बार पांच आॅटो खड़े होगे और उनके वहां से निकलने के बाद दुसरे पांच आॅटो आकर उस पंक्ति में लगेगे इस प्रक्रिया से शहर की सौन्दर्यकरण भी बढ़ेगा और साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुलभ रहेगी। उन्होने बताया कि गत एक वर्ष में विधायक चौधरी विनोद कुमार के निर्देशानुसार सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में नगरपरिषद ने अनेकों प्रोजेक्ट तैयार किये है जो कि शहर के सौन्दर्यकरण के साथ साथ शहर के विकास को भी गति दे रहे है। उन्होने बताया कि आगामी समय में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल के द्वारा शहर के विकास में अनेकों प्रोजेक्ट तैयार है जिनकी रूपरेखा तैयार है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।