यातायात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालको को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गुलाब का फूल व पम्पलेट देकर किया जागरूक
हनुमानगढ़। सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रेफिन थाना कर्मियों द्वारा रविवार को जंक्शन के राजीव चोंक,बस स्टैंड के बाहर व टाउन स्थित ट्रैफिक थाना के सामने नाका लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।नाके के दौरान बिना हेलमेट व सीटबेल्ट पहने आ जा रहे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के लिए समझाइश की गई।यमराज व चित्रगुप्त का रुओ धरे कलाकारों ने वाहन चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने,शराब पीकर व जल्दबाजी में वाहन न चलाने और सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाने का संदेश दिया।कार्यक्रम में एमआई कम्पनी के डिसट्रिब्यूटर व समाजसेवी संजीव के कंदोई ने सड़क सुरक्षा नियमो के पम्पलेट व रिफ्लेक्टर वाहन चालकों को देते हुए खुद के साथ साथ दुसरो के अमूल्य जीवन को जोखिम में न डालने के लिए यातायतव सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की नसीहत दी।ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन कर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर समझाइश की गई है कि यदि आप उक्त नियमो का पालन करेंगे तो सदैव गुलाब के फूल की तरह खिले रहेंगे और उक्त नियमो का पालन नही करेंगे तो टूटने पर जिस तरह से फूल बिखर जाता है आप व आप के बिना आपका परिवार भी बिखर जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 18 फरवरी तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जारी रहेगा।इस दोरान एएसआई जगमेंद्र सिंह,एचसी महेंद्र राठौड़,पिरूमल,समाजसेवी संजीव कंदोई,पवन कुमार,शुभम आदि मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।