किसानों के सर्मथन में चक्काजाम लगाया

0
222
हनुमानगढ। श्रीगंगानगर रोड़ स्थित अग्रसैन चौक पर किसनों के साथ मिलकर रिंग ग्रुप के सदस्यों ने दोपहर 12 बजे से 3 बजे किसानों के सर्मथन में चक्काजाम लगाया। जाम के समय आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रिग ग्रुप अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने कहा कि यह तीनों काले कानून किसानी ही नही आमजन के विरोधी भी है। उन्होने कहा कि कॉरपोरेट अगर खेती के क्षेत्र में घुसा तो, खेती ही नहीं, किसानों की अपनी अस्मिता का स्वरूप ही बदल जायेगा। यह अध्यादेश किसानों के हित में नहीं है। इसका विरोध उचित है। सरकार को किसानों की शंकाओं का समाधान करना चाहिए। इन्हीं नए कानूनों को लेकर किसानों में जबर्दस्त आक्रोश है। भारत एक कृषि प्रधान देश है, जिसमें, एक तरफ सरकार व अनेक अर्थ शास्त्री इस बात पर सहमत हैं कि कोरोना काल में सिर्फ कृषि क्षेत्र ही देश की आर्थिकी को जिंदा रखे हुए है, दूसरी तरफ केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद बन्द कर के किसानों का शोषण करने का आधार तय कर रही है। आज भी किसानों को उनकी फसलों का उचित एमएसपी नहीं मिल पा रहा है। यदि सरकार ने एमएसपी पर किसानों की उपज खरीदना बंद कर दिया तो खेती-किसानी के साथ-साथ देश की खाद्यान्न सुरक्षा भी बड़े संकट में फँस जाएगी। कृषि अर्थशास्त्र के जानकर और किसानों की समस्याओं का नियमित अध्ययन करने वालों का यह मानना है कि, इन अध्यादेशों के द्वारा, भविष्य में, सरकार एमएसपी की प्रथा को ही धीरे-धीरे खत्म कर देगी। इससे कॉरपोरेट और बड़ी कम्पनियों को ही लाभ पहुंचेगा। उन्होने कहा कि जब तक यह तीनो काले कानून वापिस नही लिये जाते तब तक किसानों के साथ रिंग ग्रुप भी आन्दोलन में उनके साथ रहेगा। इस मौके पर प्रशांत सोनी, नासिर खान, मंगा जोइया, वाजिद खान, शहबाज खान ,अशरफ जोईया, हरप्रीत सिंह दिलप्रीत बराड़ , जरनैल सिंह  सुखविंदर सिंह  बिंदु , संदीप सेन ,शबाब खान , दिनेश शर्मा, सुखप्रीत सिंह ,हरदीप सिंह, विकी कालवा, हैप्पी ,अरबाज खान ,फिराद खान, लकी सैन, नवदीप मान, राजेंद्र सिद्धू, निजामुद्दीन, अवतार सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।