डाॅ. एमपी शर्मा हैं सच्चे अर्थों में ‘हनुमानगढ़ रत्न’: तरुण विजय

0
533

भटनेर किंग्स क्लब की ओर से किया गया पूर्व पीएमओ डाॅ. एमपी शर्मा का अभिनंदन, बेबी हैप्पी माॅडर्न पीजी काॅलेज में किया गया समारोह
हनुमानगढ़। 
भटनेर किंग्स क्लब की ओर से गुरुवार को बेबी हैप्पी माॅडर्न पीजी काॅलेज में महात्मा गांधी जिला अस्पताल के पीएमओ डाॅ. एमपी शर्मा की सेवानिवृति पर अभिनंदन समारोह किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान पीएमओ डाॅ. एमपी शर्मा के कार्यकाल को मुक्तकंठ से सराहा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तरुण विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। तरुण विजय ने कहाकि डाॅ. एमपी शर्मा ने अपनी कार्यकुशलता की वजह से आम जन में पहचान बनाई है।  डॉक्टर एमपी शर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल को उनके कामकाज से देश में पहचान मिली। मरीजों को देवता का दर्जा देकर स्टाफ को सेवा करने के लिए प्रेरित किया।ं यही वजह है कि आज उनकी सेवानिवृति पर नागरिक उदास हैं। उन्होंने डाॅ. एमपी शर्मा की प्रबंधन क्षमता को अद्भुत बताया और कहाकि इनकी वजह से हनुमानगढ़ का नाम रोशन हुआ है। वे सच्चे अर्थों में ‘हनुमानगढ़ रत्न’ हैं। क्लब के संरक्षक कुलभूषण जिंदल ने कहाकि डाॅ. एमपी शर्मा नेकदिल इंसान हैं, इसलिए जिले में उनके प्रति लोगों के मन में आदर का भाव है। भटनेर किंग्स क्लब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। क्लब के अध्यक्ष आशीष विजय ने कहाकि डाॅ. एमपी शर्मा की मेहनत और लगन का परिणाम है कि जिला अस्पताल ने दो बार उनके पीएमओ काल में ही कायाकल्प अवार्ड मिला। इतना ही नहीं, डाॅ. शर्मा के कार्यकाल में ही अस्पताल को एनक्यूूएएस सर्टिफिकेट भी हासिल किया जो अपने आपमें बड़ी बात है। इनकी उपलब्धियों पर किताब लिखी जा सकती है। पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले को इस तरह के अधिकारियों की जरूरत है जो आम जन की सेवा पूरी निष्ठा से करे। डाॅ. एमपी शर्मा के रिटायरमेंट से आम जन में मायुसी है। प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने कहाकि यूं तो हर दफ्तर या संस्थान आम जन की सेवा के लिए है लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का दायित्व सीधे जिंदगी से जुड़ा हुआ है। इस महकमे में सेवाभावी लोगों की कमी है।

डाॅ. एमपी शर्मा न सिर्फ सर्जन बल्कि पीएमओ के तौर पर बेहतरीन जनसेवक साबित हुए हैं। स्वागत से अभिभूत डाॅ. एमपी शर्मा ने कहाकि लोगों के चेहरे पर खुशी देख जो संतोष मिलता है, इसको व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं है। सेवा का जुनून ही मेडिकल सेक्टर में लेकर आया और खुशी है कि अब तक वह जज्बा साथ है। परमात्मा इसे कायम रखे ताकि यह क्रम जारी रह सके। डाॅ. एमपी शर्मा ने हनुमानगढ़ को अपना घर बताते हुए कहाकि यहां के लोगों की अच्छी आदत है कि काम करने वालों को दिल में बसाते हैं और काम से जी चुराने वालों को खरी-खरी सुनाने में भी नहीं किचकिचाते। उन्होंने कोरोना काल में भटनेर किंग्स क्लब के राहत कार्यों को अविस्मरणीय बताया और कहाकि इससे दूसरों को भी प्रेरणा मिली और वे सब राहत कार्यों में जुटे। उन्होंने क्लब की पूरी टीम को बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुण खुराना बॉबी, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, गोपाल राम, इंजी राजेन्द्र स्वामी, मोहित बलाड़िया, विनोद चोटिया, राकेश मल्होत्रा, यश अग्रवाल, मोहित बंसल, नीरज मोहता, रौनक विजय, परमानंद सैनी, विशाल पारीक, मनोज शर्मा, राकेश वर्मा, भगीरथ भाटी, सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।