कब्बडी प्रतियोगिता में दिखाया खिलाड़ियों ने दमखम , दर्शक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन ।

0
233

ईरांस , सुरसुरा , मिडोलिया , जालखेड़ा , परडोदास ने मैच जीता ।

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला में आंवण माता क्लब द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे विजेता टीम को 11 हजार रुपये ओर 5 हजार 100 रुपये ओर ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे । ईरांस ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन के तीसरे तीन आयोजित प्रतियोगिता में आंवण माता क्लब ईरांस व डाबला के बीच कबड्डी प्रतियोगिता में ईरांस 2 अंको से विजेता रही , भादवो को कोटड़ी ओर सुरसुरा के बीच मे सुरसुरा 40 12 अंको से विजेता रही है । वही तीसरा मैच सुरसुरा ओर सांगानेर के बीच हुआ जिसमें 2 अंको से सांगानेर विजेता रही । चौथा मैच मिडोलिया ओर बगता का खेडा के बीच हुआ जिसमें मिडोलिया ने 4 अंको से जीत दर्ज की ।, पांचवा मैच बालाजी क्लब ईरांस ओर जालखेड़ा के बीच हुआ जिसमें जालखेड़ा 43 16 अंको से विजेता रही है , छटा मैच खातन खेड़ी ओर परडोदास के बीच हुआ जिसमें 3 अंको से परडोदास विजेता रही थी । इस मौके पर आयोजनकर्ता निर्मल जाट , भैरु जाट , बाबूलाल जाट , देवकरण जाट , गणेश जाट , कैलाश जाट , सांवर जाट , मोहित सिंह , रतन खटीक , प्रजीत गुर्जर , राकेश शर्मा सहित युवा खिलाड़ी रहे थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।