शंकर नगर में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

0
340

हनुमानगढ़। जंक्शन के शंकर नगर वेलफेयर संस्थान द्वारा आज शंकर नगर में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर नगर परिषद आयुक्त व सभापति को एक ज्ञापन दिया, जिसमें शंकर नगर नाम की एक कॉलोनी कोलोनाइजरों द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन में काटी गई, जिसमें कोलोनाइजरों द्वारा मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, सीवरेज इत्यादि उपलब्ध कराए जाने का निम्‍न व्यक्तियों को आश्वासन दिया था और यही कहकर भूखंड विक्रय किए गए थे । जिस पर क्रेतओं द्वारा लाखों रुपए खर्च का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन कोलोनाइजर को बार-बार कहने के बावजूद भी उनके द्वारा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहींसे अनुमति के दौरान नक्‍शा  स्‍वीकृति के दौरान मूलभूत सुविधाएं देने का जिक्र आया है । वहां के वासियों द्वारा एक सोसाइटी का गठन किया हुआ है, जिसके द्वारा भी कोलोनाइजर व आपको मूलभूत सुविधाऐ उपलब्‍ध करवाने हेतू निवेदन किया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई, ऐसी स्थिति में हम शंकर के वाशिंदे नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर यह अवगत करा रहे हैं कि कोलोनाइजर द्वारा नगरपालिका को हैंड ओवर किए गए खाली भूखंडोंअ का विक्रय कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाए । इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप तिवाड़ी, सचिव सुनिल मित्तल, कोषाध्यक्ष अंकुर मुंजाल,दीपक सेतिया, ठाकुर राम, श्याम सुंदर गुंबर, रवी मित्तल, इंद्रजीत शर्मा, अमित शर्मा ,केवल बलाडिया, रमेश सिंगला भोला उपस्थित थे । इस मौके पर आयुक्त ने शंकर नगर वेलफेयर संस्थान के सदस्यों को आश्वस्त किया कि इसकी फाइल मंगवा कर जल्दी ही इन समस्‍याओं का हल किया जायेगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।