कृष्णा मोटर ड्राईविंग स्कूल में सेमीनार का आयोजन किया

0
322

हनुमानगढ़। जिला परिवहन विभाग हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहतजंक्शन स्थित कृष्णा मोटर ड्राईविंग स्कूल में सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, यातायात थानाधिकारी अनिल चिन्दा, ड्राईविंग स्कूल के संचालक नीरज गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जीवन की रक्षा सुरक्षा स्वयं के हाथों में होती है और यातायात के नियमों का पालन करके आप अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा में भी योगदान दे सकते हैं आम नागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने, वाहन के सभी दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने, मद्यपान कर वाहन नहीं चलाने व यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करने हेतु समझाइश दिया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं को यातायात स्टॉल में यातायात नियमों व संकेतों यातायात उपकरणों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने बताया गया। जिला परिहवन अधिकारी जगदीश अमरावत ने कहा कि हमें सड़क पर अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए जब कम्युनिटी मूवमेंट बनता है तो लोग अपने आप जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़ने लगते हैं केवल एक सप्ताह में ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। परिवहन विभाग व यातायात विभाग के विभिन्न प्रयासों से जिले के लोगों में यातायात नियमों के प्रति काफी जागरूकता देखी गई और अब लोग बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सड़क सुरक्षा सप्ताह एक ऐसा अवसर है जब हम जीवन और इसके सुरक्षा के महत्व को समझ सकते हैं और इस बात पर विचार करते हुए यातायात नियमों का पालन करके हम ना सिर्फ अपनी जान बचा पाएंगे बल्कि दूसरों की भी रक्षा कर पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इशु जुनेजा ने भी अनेकों उदाहरणों के माध्यम से विद्य़ार्थियों को यातायात नियमों की पालना के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने समस्त उपस्थित जनों को यातायात नियमों की पालना का संकल्प दिलाया। सेमीनार के पश्चात जागरूकता रैली निकाली गई जिसके अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सुनील गोदारा, प्रमोद कुमार सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।