पार्क के चारों तरफ बनने वाली सीसी सड़क का निर्माण शुरू

245
-35 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड न बर 13 में सद्भावना पार्क के चारों तरफ बनने वाली सीसी रोड का निर्माण कार्य बुधवार को शुरू हुआ। सड़क का निर्माण कार्य वार्ड पार्षद परविन्द्र कौर, नगर परिषद की निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां, पार्षद मदन बाघला व पार्षद प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह मान ने शुरू करवाया। इस सड़क का निर्माण करीब 35 लाख रुपए की लागत से होगा। इस मौके पर निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने कहा कि यह सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त थी। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब इस सड़क के बनने से लोगों को राहत मिलेगी। सड़क में बने गड्ढों से होने वाले हादसे रूकेंगे। लोग इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से काफी उत्साहित हैं। रणवां के अनुसार नगर परिषद की ओर से शहर के वार्डांे में जितने भी निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, सभी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सीसी रोड के शिलान्यास मौके पर कई वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।