हनुमानगढ़। खुंजा स्थित गुरूद्वारा दशमेश पिता में श्रीगुरू गोबिन्द सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर रविवार को विशाल समागम का आयोजन किया गया। रविवारक ो प्रातः 10 बजे श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई जिसके बाद खुले में दीवान सजाये गये जिसमें कविश्री जत्था गुरजन्ट सिंह हांसलिया, गुरप्रीत सिंह गंगानगर, रागी जत्था दातार सिंह, हजूरी कथावाचक गुरप्रीत सिंह ने गुरू की वाणी से संगतों को निहाल करेगे। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान रेशम सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को श्रीअखण्ड पाठ साहिब के प्रकाश के पश्चात 23 जनवरी को विशाल नगरकीर्तन शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से पंज प्यारों की अगुवाई में निकाला गया जिसके भोग रविवार को डाले गये। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।