हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार के रास्ते के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

0
312
 हनुमानगढ़। गांधीनगर वार्डवासियों ने बुधवार को सहायक अभियंता प्रथम उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार के रास्ते के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ नगरपरिषद सभापति सहित सैकड़ों पार्षदों, सहित 317 संस्थाओ व लोगो के समर्थन पत्र सहायक अभियंता के सुपुर्द किया। ज्ञापन में बताया कि  स्टेशन के दूसरी ओर लाखो की आबादी निवास करती है, जिन्हें लाभ देने के लिये गांधीनगर वाली साइड द्वितीय प्रवेश द्वार पास किया गया है, लेकिन गांधी नगर व अन्य क्षेत्र जो इस प्रवेश द्वार से लाभान्वित होने है, उन्हें उपर्युक्त पार्किंग में जाने व पैदल यात्रियों के लिए मार्ग उपलब्ध नहीं है जो गेट बनाये गये है वह विपरीत दिशा में है जिनमें प्रवेश करने के लिए नागरिकों को बहुत अधिक दूरी तय करनी पड़ेगी जो बहुत परेशानी का कारण है। शहरवासियो ने बुधवार को ज्ञापन देकर मार्ग प्रदान करनेकी मांग की है। ज्ञापन के साथ नक्शा भी दिया गया है। नक्शे में जो मुख्य सड़क दर्शाई गई है उसके साथ में उससे लाभान्वित क्षेत्र के बारे में दर्शाया गया है नक्शे मे जो आरपीएफ थाना व गांधी नगर धर्मशाला के बीच की दीवार दर्शाई गई है वह बिल्कुल खाली जगह है जिस मार्ग की शहरवासियो ने मांग की है व मार्ग आगामी खाली पड़ी भूमि पर रेल्वे के किसी भी प्रोजेक्ट को नुकसान नही पहुंचता बल्कि किसी नये प्रोजेक्ट के लिए सुलभ मार्ग बन जायेगा। पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार वास्तव में गांधी नगर के वासिन्दों को लाभ पहुंचाने के लिए ही बनाया गया है लेकिन वर्तमान स्थिति के अनुसार गांधी नगर वासिन्दों को उक्त द्वितीय प्रवेश द्वार का इस्तेमाल करने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ेगी ओर भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, गुरचरण दास गर्ग, रामदेव धोबी, धनराज, नरेंद्र कुमार, राजेन्द्र सिंह राजा व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।