जिला कलेक्टर ने किया ड्राइविंग प्रेक्टिस मैनुअल पुस्तक का विमोचन।

0
229
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन ने ड्राइविंग प्रेक्टिस मैनुअल पुस्तक का विमोचन जिला कलेक्टर कार्यालय में किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर हुसैन ने कहा कि ड्राइविंग में समुचित प्रशिक्षण नही मिल पाने के कारण अकुशल वाहन चालको के कारण सड़क हादसे होते है यह पुस्तक निश्चित रूप से प्रत्येक वाहन चालक के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी। सेफ ड्राइव सेव लाइफ संस्था के सचिव मोहन सोनी ने बताया कि  माइक्रो ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा राजस्थान में जयपुर,बीकानेर, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलो में 25000 पुस्तकों का वितरण होगा।वितरण हेतु यह पुस्तकें निशुल्क उपलब्ध रहेगी और सेफ ड्राइव सेव लाइफ संस्था सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालको व नए प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षकों को परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से पुस्तके वितरित करेगी। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत एवं एडवोकेट रजत स्वामी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।