संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत हर्षोल्लास के साथ हुई। जिसमें आयुष विभाग के डाॅक्टर्स एवं समस्त आयुष कर्मियों को कोरोना वैक्सीन कोवोशिल्ड का टीका लगाया गया। डॉ पथिक ने बताया कि आज प्रथम चरण में 100 कोरोना फाइटर्स का लक्ष्य रखा गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के 17 फाइटर्स को टीकाकरण किया गया । डॉ पथिक ने बताया कि यह गर्व की बात है कि यह वैक्सीन पूर्णतया स्वदेशी है और विश्व में सर्वाधिक मात्रा में निर्माण करने वाला भारत देश बन गया है। यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित एवं कारागार है किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें । इसके लिए जनता में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के साथ साथ प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कम्पाउण्डर राम निवास मीणा, सुखदेव जाट, मुकेश सैन,मुकेश जांगीङ, रजनी बैरवा नर्स, सीमा वर्मा नर्स, सुशीला, आशा तेली, यमुना आचार्य , भैरु लाल, सौजी राम सहित कई कार्मिक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।