कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान, रजिस्टर किए बिना नहीं लगेगा कोरोना टीका, जानें पूरा प्रोसेस

देश भर की 3000 सेशन साइट्स इस लॉन्चिंग के दौरान वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी। उद्घाटन के समय हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

0
1656

नई दिल्ली: भारत में कल से यानी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन (टीकाकरण) अभियान (Covid vaccination in India) शुरू किया जाएगा। जानकारी है कि इस अभियान के साथ ही पीएम मोदी ऐप (Covid Vaccine Intelligence Work) भी लॉन्च करेंगे। देश भर की 3000 सेशन साइट्स इस लॉन्चिंग के दौरान वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगी। उद्घाटन के समय हर सेशन साइट पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले चरण में लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस ऐप से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं। डॉक्टर हर्षवर्धन ने घोषणा की कि कोविन ऐप का सेल्फ रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया के लिए ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा।

ट्विटर पर जानकारी देते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि Covid-19 वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि QR कोड आधारित वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया होगा। अब सवाल उठता है कि अगर आपको कोरोना का टीका लगवाना है तो क्या करें…

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन-
कोविड वैक्‍सीन लगवाने के लिए आपको एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ ऑनलाइन रजिस्‍टर कराना होगा। सरकार वैक्‍सीन की उपलब्‍धता और प्रॉयरिटी लिस्‍ट में आपकी जगह के आधार पर वैक्सीनेशन का शेड्यूल बनाएगी। इसके बाद, आपको SMS भेजकर बताया जाएगा कि आपको वैक्सीन कब और कहां लगाई जाएगी। निर्धारित किए गए वक्त पर आपको वैक्‍सीनेशन सेंटर जाना होगा। वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन के वक्त दिया गया फोटो आईडी भी अपने साथ ले जाना होगा।

कैसी होगी ऐप की पूरी प्रक्रिया-
पहला बैक एंड मॉड्यूल है जिसके आधार पर ऐप फिलहाल काम कर रहा है। दूसरा एडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल है इसके तहत बताया जाएगा कि एक समय पर कितने लोगों को वैक्सीन दी जा सकती है। वैक्सीन का सेशन भी निर्धारित कर सकता है। रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल के तहत कोई भी खुद के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर सकता है। यह मॉड्यूल वैक्सीन का डेटा रिकॉर्ड मेंटेन करने के लिए है। यहां वैक्सीनेशन का डेटा वेरिफाई किया जाएगा और यह भी बताया जाएगा कि अगली खुराक कब दी जाएगी। ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे मॉड्यूल के तहत रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

टीका लेने के बाद किस तरह की सावधानी बरतनी जरूरी है?
कोरोना से बचने के लिए जिन नियमों का पालन हम अभी कर रहे हैं, (जैसे- मास्क पहनना, छह फीट की सुरक्षित शारीरिक दूरी रखना और हाथ धोना), वैक्सीन लगने के बाद भी उन नियमों का पालन करते रहना जरूरी है। तभी वायरस से आप बचे रह सकते हैं।

टीकाकरण के बाद 15 दिनों की बरतें एहतियात
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जॉर्ज कलील कहते हैं कि पहली खुराक लेने के बाद एक महीने तक इंतजार करें, उसके बाद दूसरी खुराक लें और फिर कम से कम 15 दिनों तक कोरोना से बचाव के जरूरी नियमों का पालन करते रहें।

ऐसी हिस्ट्री वाले व्यक्तियों को नहीं लगेगा कोरोना टीका
कोरोना वैक्सीन की पिछली खुराक की वजह से ऑनफ्लेक्टिक या एलर्जी रिएक्शन
वैक्सीन या इंजेक्टेबल थैरेपी, फार्मास्युटिकल उत्पाद, खाद्य-पदार्थ आदि से तुरंत या देरी से शुरू होने वाली एनाफिलेक्सिस या एलर्जी रिएक्शन

गर्भावस्था तथा स्तनपान कराने वाली महिलाएं
स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र में कहा गया है, ‘गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाओं को अभी तक किसी भी टीके के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है। लिहाजा गर्भवती या अपने गर्भवती होने को लेकर अनिश्चित महिलाएं इस समय कोविड-19 टीके न लगवाएं।’

सावधान- आपको बता दें अभी तक भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन ऐप लॉन्च नहीं किया है। फर्जी ऐप्स से सावधान रहें। 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।