घायल उल्लू का उपचार कर नर्सरी भेजा।

0
204

घायल अवस्था में मिला उल्लू पशु चिकित्सको ने किया उपचार।

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा वन क्षेत्र के आसोप में एक उल्लू घायल अवस्था में पड़ा होने की सूचना शाहपुरा वन विभाग अधिकारी थानमल परिहार को मिली सूचना मिलते ही शाहपुरा से वन विभाग अधिकारी व वनपाल रक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहपुरा,विश्राम मीणा वनपाल,महेंद्र कुमार वन रक्षक ओर प्लांट स्टेशन सुरक्षा कर्मी पुसालाला शर्मा ,भेरूलाल भील ने मिलकर आसोपा से उल्लू को शाहपुरा लाया गया वहा पशु चिकित्सक अधिकारी विजय कुमार टेलर द्वारा उपचार कर धानेश्वर फॉरेस्ट नर्सरी में भिलवाया। वहा वन विभाग कर्मचारियों द्वारा देखरेख कि जाएगी।इसी प्रकार दो दिन पहले शाहपुरा के अरनिया रासा में एक बंदर को करेंट लगने से झुलस गया विभाग द्वारा तुरंत पकड़कर इलाज किया गया ओर आज वो बंदर ठीक हो गया तथा उसे खुला छोड़ दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।