काले कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग

0
281
राष्ठीय किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट के समक्ष शुरू किया धरना
हनुमानगढ़।राष्ट्रीय किसान मोर्चा जिला हनुमानगढ़ की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ पारित किए गए काले कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर मंगलवार कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया गया। धरना स्थल पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने गांव गांव जाकर किसानों को जागृत करने की बात कही।वक्ताओं ने कहा कि हम सब गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा  26 जनवरी के दिन ट्रेक्टर रैली के आह्वान को लेकर जागरूकता लाने का कार्य करेंगे जिससे कि क्षेत्र से ट्रेक्टर रैली में भारी संख्या में किसानों को लेकर जाया जा सके।वक्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा की तरफ से 16 जनवरी तक धरना दिया जाएगा तथा 17 तारीख को रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमर सिंह , राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह औलख, एडवोकेट दौलतराम,  बग्गा सिंह, गुरदीप सिंह मक्कासर,दौलतराम कटारिया, राजेश कटारिया करनी जोड़कियां, नरेश भागसर आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।