किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ प्रदेश स्तरीय किसान संघर्ष यात्रा

0
212

हनुमानगढ़। केन्द्र सरकार द्धारा लाये गये किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश स्तरीय किसान संघर्ष यात्रा निकल रही है यह यात्रा आज हfनुमानगढ़ पहुँची
जिला  कांग्रेस सेवादल पूर्व अध्यक्ष मनोज सैनी के नेतृत्व मे भारत माता चौक से मोटरसाइकिल रैली निकाल के बैठक स्थल पर पहुँचे सर्व प्रथम राष्ट्र गीत वंदेमातरम गान से सुरु किया
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी  लाल जी मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार  द्धारा लाये गये कृषि बिल से किसान के साथ साथ आम जन को इस बिल से भारी नुकसान होगा इस से रोजगार खत्म हो जायेगा मजदूरों व्यापारियों को  भी इस से नुकसान उठाना पड़ेगा जब से भाजपा सरकार आई है महगाई बहुत बढ गई है रसोई गैस के दामो मे भारी वृद्धि हो गई ही वही तेल के दाम आसमान को छुने लगे है  केंद्र सरकार किसानो को कभी आतंकवादी कभी नक्सली कभी कह कर शांति पूर्वक आन्दोलन कर रहे किसानो का  अपमान कर रही है  जहा् भी राज्य मे कांग्रेस कि सरकारे है वहां आमजन को लाभ मिल रहा है राजस्थान मे भी अशोक गहलोत जी ने कोरोना काल मे  भी दिन रात एक करके इस महामारी को फैलने से रोका जिसका पूरे विश्व मे सराहना हुई
संभाग प्रभारी प्रकाश भारतीय ने कहा कि भाजपा अमीरो ओर बड़े उधोगो  घरानो को लाभ पहुचाने के लिए यह काला कानून जबरदस्ती थोपना चाहती है जो हमे मंजुर नही है हम सब को मिल कर इस बिल को वापस करने काम दवाब बनाना चाहिए
सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेम सिह शेखावत ने इस संघर्ष यात्रा का  विस्तार से बताया कि  राजस्थान के लोकप्रिय मुख्य मंत्री माननीय अशोक जी गहलोत कि मंशा के अनुरुप यह यात्रा 28 दिसम्बर  को जयपुर से रवाना हुई थी जिसका समापन वापस  ~11 दिसंबर को जयपुर मे  होगा हम लगभग 5442 किमि यात्रा करेगे जहाँ भी गये भारी संख्या मे किसानो व्यापरियों ने हमारा समर्थन किया सेवादल को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको बखुबी निभाया है कांग्रेस सेवादल किसानो के हित मे अपनी जी जान से जुटा है जहां भी सेवादल के कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी मिलेगी अपनी जान कि बाजी भी लगा कर किसानो के साथ खड़ा है तथा इस बिल को जब तक वापिस नही किया जायेगा हम संघर्ष करते रहेगे
पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने भी अपने संबोधन मे कहा कि यह बिल यदि केंद्र सरकार लागू कर देती है तो किसानो कुछ जमीने गिरवी हो जायेगी तथा किसान अपने उत्पादन को कही नही बेच सकेगा इस से आढतियो कि दुकाने बंद हो जायेगी वहां काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो जायेगा  देश मे भुखमरि हो जायेगी  कांग्रेस सरकार राजस्थान मे अनेक कल्याण कारी योजना ला कर कोरोना कि महामारी मे आम जन को राहत दी है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।