हनुमानगढ़। आशा सहयोगिनो ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आशा सहयोगनी नियमितीकरण एवं आशा पर दुर्व्यवहार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगनीयो का धरना पिछले 15 दिन से शांतिपूर्ण चल रहा है, जिसमें आशा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है और उन पर देशद्रोही का इल्जाम लगाया गया है। उक्त घटना से आशा सहयोगिनी में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि आशा सहयोगनी अपने हकों की लड़ाई के लिए धरना प्रदर्शन कर रही है और उसी धरना प्रदर्शन के चलते आशा बहन को गिरफ्तार किया गया है। आशा सहयोगिनो ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गिरफ्तार की गई आशा बहन को न्याय दिलवाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आशा सहयोगीनो की मांगों को पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर बेअंत कौर, कांता शर्मा, सीमा देवी ,शारदा, कमला शर्मा, संतोष ,चरणजीत, समित्रा, पुष्पा, इंदु ,शकुंतला, सुखपाल ,हरपाल, रोशनी, सावित्री सहित अन्य आशा सहयोगिनी मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।