अपना घर वृद्धआश्रम में डॉक्टर की ड्यूटी लगाने की मांग

0
255

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय परिषद हनुमानगढ़ ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को टाउन स्थित श्री अरोड़वंश सभा द्वारा संचालित अपना घर वृद्धआश्रम में डॉक्टर की ड्यूटी सप्ताह में एक बार लगाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वृद्धाश्रम हनुमानगढ़ में 10 पुरुष एवं 7 महिलाएं निवास करती हैं वृद्धावस्था के कारण वृद्धजन बीमार रहते हैं तथा मुख्य चिकित्सालय में जाने में स्वयं पाते हैं तथा वहां भीड़ में यह असुविधा भी होती है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर सप्ताह में 1 दिन वृद्धआश्रम में डॉक्टर की ड्यूटी लगाकर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की व्यवस्था करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, रंजीत सिंह लेघा, मंगल सिंह, खुशविंदर सिंह, प्रमोद जांगू, सतनाम सिंह, ओम प्रकाश बड़गुर्जर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।