ग्राम विकास अधिकारी कर्तव्य के प्रति सजग रहकर समय पर कार्य करे: प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़

0
251

हनुमानगढ़। पंचायत समिति हनुमानगढ़ के सभागार में पंचायत समिति द्वारा गुरूवार को ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में के मुख्य अतिथि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट थे। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़ ने ग्राम विकास अधिकारियों को अपनी कर्तव्य के प्रति सजग रहकर समय पर कार्य करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि प्रत्येक गांव आदर्श गांव हो जिससे हमारी पंचायत समिति आदर्श पंचायत समिति का रूप ले सके। उन्होने कहा कि अगर हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी पर थोड़ा सा भी ध्यान दे तो ग्रामवासियों को बहुत बड़ी बड़ी समस्या का समाधान स्वत ही हो जायेगा। हम सब अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर समय पर कार्य का निष्पादन कर दे तो केन्द्र व राज्य की समस्त योजनाओं का ग्रामीणों को समय पर लाभ मिल सकता है और गांव में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से प्रत्येक ग्रामवासी लाभान्वित होगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने ग्राम विकास अधिकारियेां को ग्राम पंचायत में प्रत्येक पत्र रिसीट व डिस्पेच रजिस्टर में दर्ज करने, ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्त सरकारी समस्याओं के जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करवाये, ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिये जीएसएस व जलदाय योजना पर सुझाव पेटिकाओं, पुस्तिका रखना सुनिश्चित किया जाये, ग्राम पंचायत की बैठक में आवश्यक रूप से लगातार इन शिकायत पुस्तिका में दर्ज सुझाव व शिकायत का समाधान की माॅनिटरिंग की जाये ताकि ग्रामवासियों की समस्या का सामाधान हो सके, राजस्व पटवारी द्वारा बकाया भूमि के इन्तकाल प्रत्येक ग्राम पंचायत की बैठक में आवश्यक रूप से रखना सुनिश्चित होक जिसमें किसानों को समय पर सुविधा मिलेगी, गलियों, आम रास्तों में सीमेन्ट कंकरीट के चैके, खडवंजा व नाली निर्माण करते समय कनिष्ठ अभियंता द्वारा गली के पानी निकासी का लेवल आवश्यक रूप से ले ताकि संभव घरों के लेवल से सड़क को उंचा किया जाये, आबादी क्षेत्र वाले प्रत्ेक घर तक पीने का पानी पहुचाने की व्यवस्था करना, आबादी क्षेत्र से नजदीक ढाणियों को भी पानी की सुविधा देना, गांव में वर्षा के पानी की निकासी की व्यवस्था करवाना, प्रत्येक घर का गंदा पानी घर से बाहर ना निकल सके इस हेतु सामुहिक रूप से अभियान चलाकर रोकथाम करना, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों, रासा स्वास्थय केन्द्र, राजकीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, उपस्वास्थय केन्द्र, पशु चिकितलय, आंगनबाडी, शमशान भूमि, जलदाय विभाग आदि सभीसरकारी भवनों के चार दिवारी, गेट, पानी व शौचालयों की प्राथमिकता से व्यवस्था करना, नशामुक्ति हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अपना समुचित योगदान देना, कोरोना की रोकथाम हेतु अपना पूर्ण योदान देने के निर्देश दिये। इसी के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त उपस्थित ग्रामविकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों को पारदर्शी तरीके से पंचायत का कामकाज करने के निर्देश दिये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।