उन्नीसवां अग्र.प्रतिभा सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्नण्

0
221

हनुमानगढ़। टाउन के महाराजा अग्रसेन भवन नजदीक सरकारी हस्‍पताल के पास हनुमानगढ़ टाउन में अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा 19वां अग्र प्रतिभा सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसके मुख्‍य अतिथि सुशील अग्रवाल,अध्‍यक्ष अग्रसेन शिक्षा समिति भादरा, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष बंसल एक्स ई एन नगरपरिषद, हनुमानगढ़, विशिष्ट अतिथि अजय सर्राफ सचिव जिला व्यापार संघ हनुमानगढ़, सतीश कुमार बंसल अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट व कार्यक्रम प्रभारी व उपाध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट सागरमल लड्ढा, सचिव  वी.पी.गोयल व अग्रवाल समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारम्‍भ अतिथियो द्वारा महाराजा अग्रसेन जी कि प्रतिमा पर जोत जलाकर,तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया । अस के पश्‍चात अतिथियो का स्‍वागत समाज के गणमान्‍य लोगो द्वारा माला पहनाकर किया । इस मौके पर ट्रस्ट अध्‍यक्ष सतीश बंसल ने बताया अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 77 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । सम्मान पाने वालों एम.एस,डी.एम, सी.ए. तथा कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थी थे । मंच संचालन एडवोकेट जगदीश गुप्ता ने किया । उद्घाटन संबोधन में कार्यक्रम प्रभारी सागरमल लड्डा ने समाज के बच्चों को अधिकाधिक प्रशासनिक और न्यायिक सेवाओं में आगे बढने के लिए प्रेरित किया । मुख्य अतिथि सुशील अग्रवाल ने अग्रोहा विकास ट्रस्ट हनुमानगढ़ द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की भूरि.भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष बंसल ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया । अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश कुमार बंसल ने अपने संबोधन में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को तत्परता से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर संस्था द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों के रिश्ते में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट भी शुरू की गयी है । अग्रवाल समाज अपने बच्चों के रिश्तों के लिए संस्था की ईमेल आईडी  [email protected] पर संपर्क कर सकता है व ट्रस्ट कार्यालय में निजी रूप से भी मिल सकता है । कार्यक्रम के समापन पर अतिथियो का ट्रस्ट द्वारा सम्‍मान किया गया । अन्‍त में सभी अगन्‍तुको का आभार सचिव वीपी गोयल ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।