संस्कृत भारती की विभाग बैठक संपन्न प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या का रहा विशेष मार्गदर्शन

0
212

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी से जूझ रही दुनिया में बहुत कुछ बदला है । ऐसे विकट समय में कई संस्थाएं हाशिए पर चली गई । ऐसी परिस्थितियों में भी संस्कृत भारती संगठन समाज चेतना के कार्य में लगा रहा और ऑनलाइन माध्यम से लोगों को संस्कृत सिखाने से लेकर कोरोना के विरुद्ध जंग में अपने सक्रिय सहभागिता निभाई । संस्कृत भारती के कई कार्यकर्ताओं ने रात दिन लग कर इस महामारी में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई । संस्कृत का कार्य भी कमजोर न पड़े इस हेतु निरंतर ऑनलाइन शिविरों का आयोजन किया गया और उसी का ही परिणाम है कि महामारी के इस कालखंड में भी लाखों लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से संस्कृत संभाषण सीखा । पूरी दुनिया ने जिस तरीके से भारत की ओर आशा भरी नजरों से देखा उसमें भारत खरा उतरा । संस्कृत में व्याप्त औषधीय ज्ञान के माध्यम से कोरोना महामारी का भारत पर विशेष प्रभाव नहीं रहा और दुनिया को भी इस बीमारी से लड़ने का मार्ग दिखाया । यह बात संस्कृत भारती भीलवाड़ा विभाग द्वारा आयोजित विभाग बैठक में बोलते हुए प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या ने कही । देवेंद्र पंड्या पहली बार शाहपुरा में ऑफलाइन बैठक ले रहे थे । पंड्या ने कहा कि कैसी भी परिस्थिति आए संगठन का कार्य कभी भी रुकना नहीं चाहिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में समाज सेवा के साथ-साथ संगठन की गतिविधियों को भी निरंतर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए । आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय कोठार मोहल्ले में आयोजित बैठक में सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए हैं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि बैठक तीन सत्रों में आयोजित की गई । प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख परमानंद शर्मा ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता को एक अच्छा योजक होना चाहिए जिससे कि समाज संगठन के पुनीत कार्य से अधिक से अधिक जुड़ सकें । विभाग की भौगोलिक संरचना के विषय पर विभाग संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने अपनी बात रखी । बैठक के तृतीय सत्र में जिला दायित्वों की घोषणा की गयी । बैठक में शाहपुरा जिला संयोजक भगवान लाल गोस्वामी, शाहपुरा महिला प्रमुखा पूजा गुर्जर, रामकन्या प्रजापति, जय किशन घूसर, रामेश्वर लाल रेगर, दुर्गेश वैष्णव, जगदीश साहू, शोभा कंवर, लोकेश सेन, विष्णु कुमावत, दुर्गा कुमावत, सावर से अजय प्रजापति, मनीष खटीक सहित 35 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।