जिला प्रमुख ने चरागाह में किया पौधरोपण , ग्रामीणों ने किया स्वागत।

0
190

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख के आने पर स्वागत किया गया । जिला प्रमुख बरजी भील को चारागाह भूमि में वृक्षारोपण किया गया । जहाँ ग्राम विकास अधिकारी नेमीचन्द शर्मा व सरपँच तथा पंचायत समिति सदस्य द्वारा पौधा लगाया तथा चारागाह भूमि लगे पौधे से भूमि बचाने हेतु प्रेरित किया गया ।
वही महात्मा गांधी नरेगा में भी जिला प्रमुख पहुची थी जहाँ पर महिलाओं से बातचीत की थी तथा नरेगा का कामकाज के बारे में जानकारी ली थी ।
वही ग्राम ईरांस के चोराये पर ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रमुख को माला पहनाकर शोल ओढ़ाकर व अन्य अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । बरजी भील ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ काम करेंगे । वही उनके पति ने कहा कि जिले में विकास की गंगा बहेगी , हर सम्भव कार्य करना का प्रयास करेंगे वही ईमानदारी व वफादारी के साथ इस जिम्मेदारी को निभायेगे , जैसा आप की मांग होगी उसके अनुरूप विकास विकसित होगा ।
इस दौरान जिला प्रमुख बरजी भील व उनके पति लेहरू भील , सरपँच जुवारा भील , ग्राम विकास अधिकारी नेमीचन्द शर्मा , महेंद्र जाट , सहाड़ा प्रधान पति कैलाश भील , कैलाश भील भील समाज विकास समिति युवा उपाध्यक्ष , सुरेश चंद्र भील युवा तहसील अध्यक्ष हुरडा़ एवं आरक्षण संघर्ष समिति महासचिव भीलवाड़ा , राजू लाल मेघवंशी टाइगर फोर्स जनरल सेक्रेटरी भीलवाड़ा ,नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष सांवर जाट , भँवर गुर्जर ,शिव रेबारी , कैलाश सुथार , जितेंद्र सेन , सुवालाल चौधरी , महादेव जाट , शिव लाल , जमना दास , राजू गिरी , देवकरण जाट, ईश्वर लाल भील, आरक्षण संघर्ष समिति तहसील अध्यक्ष बनेड़ा ,बद्री लाल भील, भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी ,भेरू लाल भील, भील समाज विकास समिति संगठन मंत्री हुरडा़ ,
सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।