महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन का जन्मोत्सव एवं बाबा शेवाराम साहब का प्रकट उत्सव मनाया

0
257

संवाददाता भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने 30 दिसंबर 2020 को अपने जीवन के 59 वसंत पूर्ण कर 60वें वर्ष में प्रवेश किया। इस वर्ष कोरोना के चलते यह आयोजन सूक्ष्म स्तर पर हंसगंगा हरीशेवा भक्त मंडल द्वारा उत्साह एवं श्रद्धा के साथ सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। बाबा शेवाराम साहब जी का मासिक प्राकट्य उत्सव भी पूर्णिमा के उपलक्ष में मनाया गया।
कार्यक्रम में अजमेर की शास्त्रीय गायिका मुस्कान कोडवानी, घनश्याम भगत एवं इंदौर के स्वामी मोहन दास और संत चंदन द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गये। श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक, हवन, महाआरती हुई। तत्पश्चात श्री जगदगुरू श्रीचंद्र जी के समक्ष प्रार्थना की गई जिसमें देश धर्म की खुशहाली एवं कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की गई। हरी शेवा संस्थान के पदाधिकारी ट्रस्टीगण अनुयाइयों ने स्वामीजी को पुष्प माला भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर ट्रस्टी पदाधिकारी संतो महापुरुषों ने अपने विचार व्यक्त किए।
ब्राह्मणों विप्र जन संतो महात्माओं का भंडारा हुआ। सांयकाल सत्संग प्रवचन, बजे आरती तत्पश्चात मावा केक का भोग लगाया गया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भजन मुहिजो जन्म सुधार ओ बाबा नालो मीठो तवहाजो एवं बाबा हरिराम बाबा शेवाराम बाबा गंगाराम तूहिजा बचड़ा आहियू प्रस्तुत किया। अपने प्रवचनों में सद्गुरु बाबा शेवाराम साहबजी के वचनों पर सेवा सुमिरन करते रहने के संकल्प को दोहराया। इस अवसर पर अजमेर के महंत स्वरूपदास उदासीन, पुष्कर के महंत हनुमानराम उदासीन, जैन संत अरविंद मुनि जी, माता पारी, नगर परिषद के पूर्व सभापति लक्ष्मीनारायण डाड, ओम नारायणीवाल, मंजू पोखरना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, विजय ओझा, भारतीय सिंधु सभा के महेंद्र तीर्थानी, मेवाड़ यूनिवर्सिटी के हरीश गुरनानी सहित अनेक संत एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। स्वामीजी की जन्म उत्सव के उपलक्ष में गो ग्रास सेवा, लापसी सेवा, चारा की ट्रॉली, अन्नपूर्णा रथ से अन्न क्षेत्र सेवा एवं निराश्रितों के लिए सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरण इत्यादि सेवा कार्य भी संपन्न हुए। कोरोना के चलते देश विदेश के श्रद्धालुओं ने सोशल माध्यमों से कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं एवं गणमान्य जन ने स्वामीजी को बधाइयां प्रेषित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम एवं बालक मंडली ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।