ABVP बनेड़ा द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन का किया गया वर्चुअल प्रसारण

477

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर मे हो रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रीय अधिवेशन का बनेडा इकाई द्वारा लाइव प्रसारण कराया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम नियंत्रक हर्ष आचार्य ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हुए अधिवेशन मे उद्घाटन सत्र दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला सत्र में करीब कई राष्ट्रीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए यह राष्ट्रीय अधिवेशन दो दिवसीय हैं नागपुर में 25-26 दिसंबर को यह आयोजित हो रहा है
कार्यक्रम सह नियंत्रक मनीष गुर्जर ने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन नागपुर में प्रथम सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री निधि जी त्रिपाठी ने विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया और कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन मे विकट परिस्थिति में भी कैसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्य करते रहें।
कॉलेज इकाई अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह भैयाजी जोशी भाषण सत्र में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही एबीवीपी के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सत्र लिया और उसमें मौजूदा परिस्थितियों और आने वाली चुनौतियों के बारे में बात हुई।
इस दौरान पूर्व तहसील संयोजक मनीष देराश्री,पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य किशन माली, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याक्षी बाबू लाल माली, पूर्व इकाई सचिव माधू लाल खारोल, गौतम शर्मा ,हेमराज कुमावत,धनराज गुर्जर,कमलेश माली, मनीष कुमावत, छोटू सिंह,किशन गुर्जर, दयाराम गुर्जर, किशन साहू, चांदमल बेरवा,दीपक बेरवा,देवी लाल माली, दशरथ साहू, सुरेश साहू, बनजी सिंह , बाबू माली मुकेश साहू,कमलेश रेगर,संपत प्रजापत,मोहित सुवालका , भारत माली , अनिल नायक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।