स्व. संदीप शर्मा के परिवार को दो माह का राशन सौंपा

0
268
हनुमानगढ़। सारस्वत पंजाबी ब्राह्मण समाज द्वारा गुरूवार को समाजसेवा के कार्यो में टाउन स्व. संदीप शर्मा के परिवार को दो माह का राशन सौंपा। सारस्वत पंजाबी ब्राह्मण समाज के विकास भनौत ने बताया कि सारस्वत पंजाबी ब्राह्मण समाज लगातार समाजसेवा के कार्यो में अग्रणी रहता है, इसी के तहत कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में टाउन ब्राह्मण समाज के विद्वान पंडित संदीप शर्मा का देहांत हो गया था और उसके बाद परिवार में कमाने वाले एक मात्र व्यक्ति सदीप शर्मा के भाई का भी देहांत हो गया जिस कारण उनके परिवार में कमाने वाला अब कोई नही है इसी कारण समाज के सदस्यों उनके परिवार व बच्चों के पालन पोषण के लिये दो माह का राशन व अन्य जरूरत की वस्तुएं दी। संदीप शर्मा के परिवार ने सारस्वत पंजाबी ब्राह्मण समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी तरह जरूरतमंदों की सहायता भविष्य में करने की अपील की। इस मौके पर विकास भनौत, राजन शर्मा, राजु भनौत, आलोक शर्मा, प्रदीप ऐरी, विकास शर्मा, पंडित अनिल शर्मा,रमेश दत शर्मा ,देव वाबु , सुन्दर शर्मा , दीपक शर्मा व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।