हनुमानगढ़। किसान आंदोलन के समर्थन में जंक्शन स्थित रिलायंस स्मार्ट के आगे युवाओ द्वारा लगाया गया धरना बुधवार को चैथे दिन भी जारी रहा। बुधवार को युवाओ ने रिलायंस स्मार्ट की सिमें जलाकर अपना विरोध जताया। धरने को संबोधित करते हुये युवा किसान पुत्रों ने कहा कि किसान पिछले एक माह से तीनों काले कानूनों को वापिस लेने के लिये संघर्ष कर रहे है परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार अपनी हटधर्मिता के चलते किसानों को अनसुना कर रही है। पूरे देश का किसान हाडकापति सर्दी में सड़कों को अपने हितों की रक्षा के लिये संघर्ष कर रहा है परन्तु मोदी सरकार किसानों को आतंकवादी बताकर अंडानी व अंबानी को फायदों देने का प्रयास कर रही है जो कि सहन नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है जब जब किसान खेती बाड़ी छोड़कर सड़को पर उतरा है तब तब सत्तासीन सरकारों को पीछे हटना पड़ा है और इस बार जो देश का किसान वर्ग अपने हक अधिकारों के लिये आर पार की लड़ाई की शुरुवात कर चुका है वो लड़ाई किसी नतीजे पर जाकर ही खत्म होगी जिसमें किसान वर्ग निरंकुश सरकार को झुकाकर जीत हासिल करेगा। इस मौके पर हैवन खोसा, अमन संधु, सद्दाम हुसैन, अपारजोत बराड़, शुपेन्द्र शैरी, साजिद खान, रोमा बराड़, सुखवीर गिल, जस्सु जैलदार, गंगू मान, दिलबर बराड़, शिवराज बराड़ शिब्बू, पवीत खोसा, अमनदीप खोसा, जस्सी झौरड़, मनदीप मान, अभिजीत सोनी, आशिक हुसैन, राकेश ढाका, दिलबर सिंह, जसमीत बराड़, गगन समाग, अंकित भादू, डाॅ. सौरभ राठौड़, साधा सिंह खोसा, दलीप कस्वां, मलकीत मान, हरवीर सिंह सरां व अन्य युवा किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।