प्रीमीयर लीग 3 का हुआ उद्घाटन

0
248

संवाददाता भीलवाड़ा। खटीक समाज प्रिमियर लीग 3 का उद्घाटन हुवा राहुल सोलंकी ने बताया की अतिथि पुष्पेन्द्र कुमार बाछडा ,रामस्वरूप चावला, मदन बाछडा ,मदन खीची शिव खटीक थे। पहला मैच किग इलेवन शाहपुरा % सनराइजर्स शाहपुरा के बीच हुवा जिसमे से सनराइजर्स ने पहले खेलते हुये 161रन बनाये जिमसे सागर खटीक ने 73 बनाये थे जिसमे से किग इलेवन शाहपुरा ने 45 रन आल आउट हो गई । मैन आफ दा मैच सागर खटीक को दिया गया दुसरा मैच शाहपुरा रायल ओर चैलेंजर्स शाहपुरा के बीच हुवा जिसमे से चैलेंजर्स ने 50 रन आल आउट हो गई । दुसरी पारी खेलने आई शाहपुरा रायल ने 5.5 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमे से सर्वाधिक रन मनदीप सोलंकी ने बनाये 35 रन ओर एक विकेट लिया । मैन आफ दा मैच मनदीप सोलंकी को दिया गया हे आयोयक मनदीप सोलंकी ,नरेश खटीक राहुल सोलंकी ,राहुल चावला ,राहुल टेपन , कुलपति खीची ने समाज के भामाशाहो का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।