दिसम्बर से फरवरी तक किसानों को बिजली आपूर्ति दिन में दिलवाने की मांग

0
211
किसानों ने ऊर्जा मंत्री को सौपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। दिसम्बर से जनवरी माह तक टयूबवेल के लिए लाइट की आपूर्ति स रात के बजाय दिन में करवाने की मांग को लेकर किसानों ने ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल मनोज बेनीवाल  ने बताया कि विभाग द्वारा वर्तमान में पड़ रही भयंकर सर्दी के मौसम में टयूबवलों के लिए रात में बिजली आपूर्ति की जा रही है जिसके कारण धरती पुत्रो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यदि विभाग द्वारा उक्त बिजली आपूर्ति रात के बजाय दिन में कर दी जाए तो किसानों को सर्दी के मौसम में होने वाली अनावश्यक परेशानी से छुटकारा दिलाया जा सकता है।ऊर्जा मंत्री ने तुरन्त ही विभागीय अधिकारियों को किसानों की उक्त जायज मांग को पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान प्रभुराम, मनोज,सूर्यप्रकाश, सुधीर,रोहताश आदि किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।