गांगलास में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल का गठन किया शिवराज शर्मा अध्यक्ष व सुनील सुवालका सचिव बने

0
468

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशानुसार आसीन्द ब्लॉक स्थित गांगलास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 16 से 29 आयु वर्ग के युवाओं का युवा मंडल का गठन किया गया । जिसमें शिवराज शर्मा अध्यक्ष ,महावीर प्रसाद रेगर उपाध्यक्ष, सुनील कुमार सुवालका सचिव, सह सचिव विष्णु कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष नारायण लाल रेगर ,खेल सचिव शिव लाल गुर्जर ,सांस्कृतिक सचिव मुकेश कुमार रेगर, देवेंद्र सिंह ,हरफूल वैष्णव, रामरतन गुर्जर,हीरालाल जंगलिया, सहित 25 युवाओं की कार्यकारिणी का सर्व समिति से गठन किया गया ।
संरक्षक मनीष कुमार सुवालका ने बताया कि युवा मंडल गांव में सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ, पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण, टीकाकरण ,खेल गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के कार्य करेगा एवं राज्य सरकार भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगा ।
इस मौके पर ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार चौधरी यूथ लीडर सांवरलाल जाट मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।