संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति में निर्दलीय प्रत्याशी माया जाट ने भाजपा प्रत्याशी अंजलि गुर्जर को 10-9 से हरा कर प्रधान पद पर कब्जा किया। दोनों प्रत्याक्षियों में अंजली को 2 तो माया को 1 कोंग्रेसी सदस्य ने वोट किया। विदित है कि इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने पिछले पंचायत समिति चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 सीटें अधिक जीतकर कुल 19 में से 16 सीटें जीतकर प्रधान बनने की इबारत तय कर ली थी। साथ ही इस परिणाम के अंतर्गत ही रोचक बात यह रही कि महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट वाली पंचायत समिति में कांग्रेस ने 14 महिलाओं को तो भाजपा ने 10 महिला प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतारा था। चुनाव नतीजों के दौरान कांग्रेस की सभी महिला प्रत्याशी हार गई और भाजपा की सभी महिला प्रत्याशी विजयी रही। भाजपा ने इस चुनाव में कुल 16 सीटें जीती। प्रधान चुनाव को लेकर चुनाव परिणाम से पूर्व ही भाजपा के सभी प्रत्याशियों को एक निजी होटल में रुकवाया गया था जहां परिणाम घोषित होने के बाद सभी प्रत्याशियों से ही नेता चुनने को लेकर तय हुआ था जानकारी अनुसार इस दौरान भाजपा के 3 प्रत्याशियों के लिए सभी विजेता सदस्यों ने मतदान किया जिसमें माया जाट को सर्वाधिक नौ मत, अंजली गुर्जर को 5 मत सुनीता पराशर को 2 मत प्राप्त हुए थे। परंतु एन मौके पर संगठन द्वारा अंजलि गुर्जर का नाम तय कर देने पर अन्य सदस्यों में विरोध व्याप्त हो गया और उन सभी ने माया जाट के पक्ष में अन्य स्थान पर एकत्रीकरण किया। गुरुवार सुबह नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अंजलि गुर्जर को पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर नामांकन भरने लाए तो वहीं दूसरी ओर पूर्व सरपंच व वर्तमान में वार्ड नंबर 5 के विजेता रामधन जाट माया जाट का नामांकन दर्ज कराने पहुंचे इस दौरान पंचायत समिति परिसर के बाहर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने माकूल व्यवस्था करते हुए समय-समय पर भीड़ को तितर-बितर करते रहने से कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा की अगुवाई में पुलिस का बंदोबस्त लाजवाब रहा। चुनाव परिणाम घोषित होने पर निर्दलीय प्रत्याशी माया जाट को 10 और भाजपा प्रत्याशी अंजली गुर्जर को 9 मत मिले। रिटर्निंग अधिकारी उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह ने विजेता माया जाट को प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।