कोविड वैक्सीन अभियान के समग्र प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन

0
188

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते द्वारा कोविड वैक्सीन अभियान के जिले में समग्र प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जिला कलक्टर इसके अध्यक्ष है।
पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता एवीवीएनएल, जिला परिवहन अधिकारी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, सहित अन्य अधिकारी इसके सदस्य होंगे व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कन्वेनर व जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव होगे। कोविड वैक्सीन अभियान को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक को जिला साप्ताहिक बैठक के साथ आयोजित की जायेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।