7 किलोमीटर लंबी कोरोना जन जागरूकता रैली

0
285

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते एवं नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने कोरोना जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । नगर परिषद एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में इस रैली का आयोजन किया गया ।
जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे ‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री’’ अभियान के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता के लिए नगर परिषद परिसर से एक अनूठी वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेवी संस्था प्रतिनिधियों, जाॅन कमेटी सदस्यो एवं शहर की स्वच्छता मे लगे 55 वार्डो के आॅटो टिप्पर चालकों को जिला कलेक्टर नगर परिषद से आरंभ होकर वाहन रैली राजेंद्र मार्ग रोड, मुरली विलास रोड स्टेशन चैराहा होते हुए गोल प्याऊ चैराहा ,सूचना केंद्र भीमगंज चैकी, बड़ा मंदिर, शहीद चैक, दूधाधारी मंदिर होते हुए सांगानेरी गेट, नेहरू रोड , रोडवेज बस स्टैण्ड , हरीशेवा धर्मशाला, वीर सावरकर चैक, आजाद चैक होकर सूचना कैन्द्र से गाॅधी बाजार होते हुए पुनः नगर परिषद मे पहुँचकर रैली का समापन किया गया । लगभग 7 किलोमीटर लंबी इस वाहन रैली मे सम्मिलित सभी वाहन चालकों द्वारा रास्ते भर मे कोरोना जन जागरूकता के नारे लगाने के साथ ही मास्क का वितरण किया गया और आॅटो टिप्पर मे लगे साऊंड सिस्टम के माध्यम से कोरोना से सुरक्षा अपनाने के लिए लगातार मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करने और हाथो को लगातार साबुन से धोने का संदेश देकर जागरूकता प्रदान की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।