कोरोना जागरूकता बाइक रैली निकाली

0
375

संवाददाता भीलवाड़ा। आम नागरिकों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक करने के लिए शनिवार को नगर परिषद से जन जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली गई । आयुक्त दुर्गा कुमारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर परिषद सफाई निरीक्षकों, सफाई कार्मिको के साथ एन जी ओ के सदस्यों ने भाग लिया। कोरोना जनआंदोलन में सफाई निरीक्षकों, कार्मिको ने सफाई कार्य करते हुए कोरोना जागरूकता हेतु अलग से समय निकालकर कोरोना जन आंदोलन बाइक रैली निकाली गई तथा प्रतिदिन मास्क वितरण आदि कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता श्री अखेराम जी एवं सूर्यप्रकाश संचेती उपस्थित थे।
बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पूर्ण शहर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रैली निकाली, रैली नगर परिषद से रेलवे स्टेशन, सूचना केंद्र, महाराणा टाॅकिज, माणिक्य नगर, नेहरू रोड, बस स्टेशन, नेहरू गार्डन, आर.के. काॅलोनी, अजमेर चैराहा, कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः नगर परिषद पहुँची।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।