वोटर हेल्पलाईन नम्बर की प्रभावी माॅनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त

0
189

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने आदेश जारी कर बेहतर निर्वाचक सेवायें प्रदान के लिए स्थापित जिला सम्पर्क केन्द्र के टोल फ्री वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किये है। तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी,मोबाईल नम्बर 9413402916 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। वरिष्ठ सहायक कैलाश चन्द्र शर्मा मोबाईल नम्बर 9414677924 व सूचना सहायक हाल जिला निर्वाचन अनुभाग के जितेन्द्र जैन मोबाईल नं. 7877544942 को नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के दौरान नियमित रूप से प्रतिदिन जिला सम्पर्क केन्द्र के सुचारू संचालन एवं टोल फ्री नम्बर पर मतदाताओं की काॅल एवं शिकायतों के संबंध में मोनिटरिंग किये जाने व विशेष योग्यजनो से प्राप्त काॅल के विषय में प्रभावी कार्यवाही की जाने नियुक्त प्रभारी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है।
राजकीय अवकाश के दिन यह रहेंगे कर्मचारी नियुक्तः
रमेश चन्द्र जीनगर मोबाईल नं. 7014027535, रमेश गाडरी मोबाईल नं 9460977727, सुरेन्द्र गहलोत मोबाईल नं. 9983368455, रोबिन्स धाकड़ 9828549956, भावना जैन 9799444836, अंजना व्यास मोबाईल नं. 9929981857 व भैरूलाल कटवाल मोबाईल नं. 9602199510 को राजकीय अवकाश के दिन वोटर हेल्पलाइन नम्बर को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु नियुक्त किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।