स्वरोजगार स्थापित करने हेतु महिला बचत समूह के प्रतिनिधियों को दिया प्रशिक्षण।

0
187

भट्टवाड़ा मे स्वयं सहायता समूह का विकास के लिए प्रशिक्षण रखा गया जिसमें भट्टवाड़ा में चल रहे महिला बचत समूह के 4 समूह के प्रतिनिधि सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सदस्यों को आजीविका विकास तथा लिंग भेद पर जागरूक करना था। यह प्रशिक्षण समूह प्रतिनिधि श्रीमती माया चरपोटा की के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत परिचय के साथ की गई जिसमें रिलायंस फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताया गया और सदस्यों को उसके बचत तथा जमा पूंजी का उपयोग स्वरोजगार स्थापित करने के बारे मे बताया गया ।आजीविका के लिए आवश्यक प्राशिक्षण तथा उसका सचांलन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। समूह के सदस्यों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतू ऋण व प्रशिक्षण आवेदन की प्रक्रिया तथा बैक आँफ बडोदा स्वरोजगार हेतू उपलब्ध प्रशिक्षणों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। जिसमें सिलाई मशीन, दुकान, पापड़ बनाना, आचार बनाना, बकरी पालन, मुर्गी पालन, गाय पालन, भैंस पालन, अगरबती बनाना आदि के बारे में बताया गया। समूह के सभी सदस्य मिलकर सामूहिक स्वरोजगार किस प्रकार खड़ा कर सकते हैं या स्थापित कर सकते हैं उसके बारे में बताया गया। साथ ही जेन्डर पर भी चर्चा हुई जिसमें लडका लडकी एक समान व्यवहार, समान पालन पौषण पर, शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।