कोरोना जागरूकता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता, 10 दिसंबर तक ली जाएगी प्रविष्ठियां

0
254

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन के राज्य स्तरीय अभियान के अंतर्गत शाहपुरा प्रशासन की पहल पर आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने एवं युवाओं को जागरूकता अभियान से जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता एवं नाटक गीत कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन प्रवेश किया प्रारंभ हो चुकी है। यह प्रविष्टियां 10 दिसंबर तक आमंत्रित की गई । उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि पोस्टर नाटक गीत कविता प्रतियोगिता के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है। इसकी कोर कमेटी में प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका, संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक व पत्रकार मूलचंद पेसवानी को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 10 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन ईमेल अथवा व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जा सकती है। प्रतियोगिता के लिए तीन ग्रुप बनाए गए हैं यानी तीन वर्गों के लिए यह प्रतियोगिता होगी। सब जूनियर वर्ग में 1 से 14 वर्ष आयु तक, जूनियर वर्ग में 14 से 18 वर्ष आयु तक, तथा सीनियर वर्ग में 19 से अधिक आयु वर्ग के संभागी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग वर्ग में ही होगी।
उपखंड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ता, खिलाड़ी, कोई भी राज्य कर्मचारी, सामान्य नागरिक, सहित किसी भी वर्ग का महिला पुरुष इसमें भाग ले सकता है। प्रविष्टियां व्हाट्सएप नंबर 9783410512 या ईमेल आईडी [email protected] पर 10 दिसंबर 20 तक दी जा सकेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।